इजरायल: बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ीं !

ईरान और हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर कभी भी हमला हो सकता है।

इजरायल: बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ीं !

Israel: Benjamin Netanyahu's troubles increase!

इजरायल के शहर तेल अवीव में इजरायली नागरिकों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरू किए है। करीब 10 महीनों से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बाद भी हमास द्वारा सभी इजरायली नागरिकों रिहाई नहीं की गई है। साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू हमास के साथ सीजफायर करवाने और बंधकों को छुड़वाने में असफलता की वजह से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहें है।

तेल अवीव में चल रहें इन विरोध प्रदर्शनों में बेंजामिन नेतन्याहू लोगों के निशाने पर है। एक समय में इजरायल के सबसे लोकप्रिय माने गए नेता अब अपने लोगों को विश्वास दिलाने में नाकाम होते दिख रहें है। रिपोर्ट के अनुसार इजरायल हमास की जंग की वजह से इजरायल की आवाम संतुष्ट नहीं है, साथ ही हमास के सीजफायर के समझौते से इख्तिलाफ करना भी अब नेतन्याहू को भारी पड़ा है। साथ ही 97 इजरायली बंधकों की रिहाई न करवाने के कारण लोग नेतन्याहू की सरकार से नाराज है। इसी वजह से हजारों की संख्या में लोग तेल अवीव के साथ इजरायल के कई शहरों में रास्ते पर उतर चुके है।

यह भी पढ़ें:

महायुति और महाआघाडी में घमासान : मोदी के 10 साल पहले का वीडियो वायरल!

Aryan Mishra Murder: गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या!

महायुति और महाआघाडी में घमासान : मोदी के 10 साल पहले का वीडियो वायरल!

गाजा में हमास विरूद्ध जंग के शुरवाती दौर में बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पूरा इजरायल खड़ा था। लेकिन दस महीने बाद भी इजरायल के लोगों का जीवन अशांति से घिरा हुआ है। ईरान और हिजबुल्ला द्वारा इजराइल पर कभी भी हमला हो सकता है। ऐसे में लोगों का गुस्सा अपने ही प्रधानमंत्री पर फुट पड़ा है। बता दें की गाजा में अब तक 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 95 अधिक से अधिक घायल होने और 20 लाख से अधिक निर्वासित होने की खबर आरही है। इस कदर तबाही के बावजूद बेंजमिन नेतन्याहू की सरकार इजरायल के 97 बंधकों को बचाने में नाकाम रहें है।

Exit mobile version