इजरायल और ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इजरायल ने सोमवार (16 जून) को ईरान की राजधानी तेहरान स्थित सरकारी समाचार नेटवर्क Islamic Republic of Iran Broadcasting (IRIB) के मुख्यालय पर हवाई हमला किया। हमले के वक्त टीवी एंकर स्टूडियो में लाइव शो होस्ट कर रहा था। विस्फोट के कारण स्टूडियो में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन एंकर समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहा।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एंकर नियमित समाचार पढ़ रहा होता है, तभी जोरदार धमाका होता है। मलबा स्टूडियो में गिरने लगता है, धुआं भर जाता है और बैकग्राउंड में किसी व्यक्ति की ‘अल्लाहु अकबर’ की चीख सुनाई देती है।
ईरानी मीडिया के अनुसार इस हमले में IRIB के कई रेडियो और टेलीविजन कर्मचारी मारे गए हैं। इस हमले की पुष्टि खुद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने की है। उन्होंने कहा कि, “हमारे बलों ने ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय को निशाना बनाकर हमला किया है।”
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायल और ईरान के बीच हालात युद्ध की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दोनों देशों के बीच कई बार हमले और जवाबी हमले हो चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति हुई है।
इस बीच अमेरिका की ओर से बार-बार अपीलें और चेतावनियां दी जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G-7 सम्मेलन से पहले ईरान को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा, “ईरान इस संघर्ष में जीत नहीं पाएगा। उसे बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।” अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या इस तनाव को कूटनीति से रोका जा सकेगा, या फिर मध्य पूर्व में एक नया युद्ध और विनाश का अध्याय शुरू होने जा रहा है।
BREAKING: Iran’s state TV says it is being attacked by Israel. pic.twitter.com/1wKC9BgWD5
— Clash Report (@clashreport) June 16, 2025
यह भी पढ़ें:
ओएनजीसी गैस रिसाव: नियंत्रण कार्यों की केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा
मॉडल शीतल की हत्या सुलझी गुत्थी, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार !
अयातुल्ला खामेनी को ख़त्म करने से ही खत्म होगा संघर्ष: बेंजामिन नेतन्याहू
जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का झूठ उजागर: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का हमला



