जयपुर पुलिस की कामयाबी, अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या अप्रवासी सहित 500 गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कामयाबी, अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या अप्रवासी सहित 500 गिरफ्तार

Jaipur police's success, 500 arrested including illegal Bangladeshi-Rohingya immigrants

जयपुर पुलिस ने सोमवार (27 जनवरी) को अवैध अप्रवासियों और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। इस अभियान के दौरान जयपुर पुलिस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 500 लोगों को हिरासत में लिया। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए गए अभीयान में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की भी पहचान की गई।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने अवैध गतिविधियों पर रोक थाम के लिए अवैध लोगों की पहचान के लिए अभियान चाहलय जिसमें कई अवैध अप्रवासी पाए गए। हिरासत में लिए गए लोगों में से कथित तौर पर 394 रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जबकि अन्य में बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, “जयपुर पुलिस ने कमिश्नरेट के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है।” उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

कोंग्रेसी नेता सैम पित्रोदा का नया बयान, बांग्लादेशियों को भारत करेंगे स्वीकार, साझा करेंगे संसाधन!

प्रयागराज महाकुंभ 2025: प्रयागराज जंक्शन पर तय समय से ​पहले लागू हुआ वनवे!

Mahakumbh 2025: ​सुबह आठ बजे तक 55 लाख से अधिक ने किया स्नान!

बता दें की, बांग्लादेशी अप्रवासी द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर कहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा नेता किरिट सोमैय्या ने अकोला जिला से 15,648 अवैध अप्रवासीयों द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनाने की बात की है। पिछले साल के जुलाई महीने में रायबरेली से 25,000 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बांटे जाने का सनसनीखेज केस भी सामने आया था।

Exit mobile version