34 C
Mumbai
Thursday, October 31, 2024
होमदेश दुनियाJammu Airforce Blast: मौके पर क्यों पहुंची एनएआई टीम,रक्षामंत्री की नजर

Jammu Airforce Blast: मौके पर क्यों पहुंची एनएआई टीम,रक्षामंत्री की नजर

Google News Follow

Related

जम्मू। जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के भीतर टेक्निकल एरिया में शनिवार देर रात दो बड़े धमाके बाद ऐसे आतंकी एंगल की जांच के लिए एनएआई की टीम पहुंच गई है। बताया गया कि पहले विस्फोट में एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। सूत्रों की मानें तो इस विस्फोट के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था और टारगेट भारतीय वायुसेना के विमान थे। केंद्रीय रक्षामंत्री इस विस्फोट को लेकर जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। बता दें की विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो कर्मी घायल हो गए हैं।वहीं ,आतंकी एंगल से घटना की जांच करने के लिए एएनआई की टीम भी पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो इंडियन एयरफोर्स की भी उच्चस्तरीय जांच टीम जम्मू के लिए रवाना हो चुकी है। सूत्रों ने कहा कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य इलाके में खड़ा भारतीय वायुसेना का विमान था। सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है।
A team of National Investigation Agency (NIA) arrives at Air Force Station, Jammu pic.twitter.com/IGc72nTSTU
— ANI (@ANI) June 27, 2021

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस विस्फोट को लेकर जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की है। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं। एयरबेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

Raksha Mantri Shri @rajnathsingh spoke to Vice Air Chief, Air Marshal HS Arora regarding today’s incident at Air Force Station in Jammu. Air Marshal Vikram Singh is reaching Jammu to take stock of the situation.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 27, 2021
हालांकि, एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि जम्मू एयरबेस पर ड्रोन के जरिए पहला विस्फोट 1.27 मिनट पर तो दूसरा धमाका 1.32 मिनट पर हुआ। प्रारंभिक इनपुट्स की मानें तो धमाकों के लिए एक्सप्रोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया।

Damage caused due to explosions by the drones at the Jammu airbase at 1.27am and 1.32 am today. Initial inputs suggest that shaped charge (explosive device) used for the explosions: Sources pic.twitter.com/53euEdNpfD
— ANI (@ANI) June 27, 2021

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,329फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
186,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें