गुजरात में मिला ओमीक्रॉन का एक और मामला, देश भर में कुल तीन केस

गुजरात में मिला ओमीक्रॉन का एक और मामला, देश भर में कुल तीन केस

file photo

भारत में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का एक और मिला है। यह मरीज गुजरात के जामनगर ने पाया गया। इस तरह देश में कुल ओमीक्रॉन के तीन मामले हो गए। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित शख्स जिम्बाब्वे से लौटा है। बता दें कि ओमिक्रोन से संक्रमित दो मामले कर्नाटक में सामने आये हैं। बताया जाता है कि ये दोनों शख्स दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। जिनमें एक की उम्र 64 और दूसरे की 46 की है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिम्बाब्वे से लौटा शख्स 72 साल का है। इस शख्स की  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया था। इस संबंध में गुजरात के  हेल्थ मंत्री जय प्रकाश शिवहरे ने इस बात की जानकारी दी कि  संबंधित व्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमित है।
इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि रामनगर में ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति के घर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सारे नियमों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि ओमीक्रॉन में 50 से धिक् म्यूटेशन हो चुका है। कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट डेल्टा से भी घातक है। ऐसा माना जा रहा है कि ओमीक्रॉन टीकों को भी मात दे सकता है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन  दुनिया भर में इस वेरिएंट की वजह से दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड में BJP की सरकार ने विकास की गंगा बहा रही है: PM मोदी 

अमेठी में बनेगी एके-203 असॉल्ट राइफल, केंद्र ने दी मंजूरी 

Exit mobile version