झांसी: मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के जेवरात और हथियार बरामद

देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी नगरिया कुआं इलाके में मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की...

झांसी: मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी के लाखों के जेवरात और हथियार बरामद

Jhansi: A vicious criminal was arrested in an encounter, stolen jewellery and weapons worth lakhs recovered

झांसी में पुलिस ने देर रात एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये के चोरी के जेवरात, नकदी, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी नगरिया कुआं इलाके में मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय आसिफ उर्फ अक्का के रूप में हुई है, जो कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल खिड़की इलाके का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने 20 मार्च को थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, 315 बोर का एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 : आरसीबी की धमाकेदार जीत, रहाणे को फिर हराने में सफल रहे क्रुणाल

कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिक अमित गुप्ता की मदद करेगा भारत

कर्नाटक: तुमकुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 13 लाख रुपये की खेप बरामद

सीओ सिटी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से दो-दो राउंड फायरिंग हुई थी, हालांकि पुलिस टीम पूरी तरह सुरक्षित रही। आरोपी के खिलाफ पहले से ही छह से सात मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

गौरतलब है कि हाल ही में शहर कोतवाली क्षेत्र की पीतांबरा कॉलोनी में रहने वाले एक भाजपा नेता के घर में चोरी की घटना हुई थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version