सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए सिरदर्द बन गया है। जिन्ना विवाद के बीच बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। भाजपा सांसद ने कहा कि अखिलेश के बयान से सारा देश गुस्से में है। उन्होंने भारत का बंटवारा कराने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से करके लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है।
भाजपा ने अखिलेश यादव का एक कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद यह मुद्दा और जोर पकड़ गया। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चल पड़े हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी विजय रथ लेकर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव रास्ते में अपने विचारों से भटक गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कोसने के चक्कर में अखिलेश यादव पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफों के पुल बांध बैठे थे। यूपी के हरदोई में समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे अखिलेश यादव ने सरदार पटेल की जयंती पुष्प अर्पित किए। यहां सभा में वे जिन्ना को आजादी का नायक बता बैठे। इसके बाद भाजपा आक्रामक हो गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है