26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियामयूर पारेख के जीवन में जुड़ा नया अध्याय, मिली डॉक्टरेट की उपाधि ...

मयूर पारेख के जीवन में जुड़ा नया अध्याय, मिली डॉक्टरेट की उपाधि   

मयूर पारेख ने अपना शोधपत्र बिजनेस टेलीविजन न्यूज एंड एक्सेसिबिलिटी विषय पर प्रस्तुत किया।     

Google News Follow

Related

मुंबई विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार मयूर पारेख को संचार विभाग द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। मुंबई विश्वविद्यालय में नेक के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से अपनी थीसिस प्रस्तुत की। उन्होंने इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे सबसे बेहतरीन पल बताया है। इतना ही नहीं मयूर पारेख ने इस उपलब्धि पर अपने परिवार द्वारा किये गए समर्थन और सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के आशीर्वाद से ही आज मै इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहा।

2001 से टेलीविजन चैनलों में काम कर रहे: मयूर पारेख ने अपना शोधपत्र बिजनेस टेलीविजन न्यूज एंड एक्सेसिबिलिटी विषय में प्रस्तुत किया है। टेलीविजन समाचार एक्सेसिबिल फॉर्मेट में जनता तक आसानी से पहुँच सके। उन्होंने अपने शोध पत्र में बताया है कि कैसे टेलीविजन समाचार को मूक बधिर और नेत्रहीन लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। मयूर पारेख ने डॉक्टर पी जे मैथ्यू मार्टिन के मार्गदर्शन में अपनी थीसिस पूरी की। वे 2001 से टेलीविजन चैनलों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कई टीवी चैनलों में काम कर चुके हैं।
 मै गिने चुने लोगों में शामिल: इस शोध पत्र में उन विषयों का विश्लेषण किया गया है जिनके द्वारा व्यवसायिक तौर पर कैसे समय और धन को बचाया जा सकता है। उन्होंने इस उपाधि के मिलने पर गुरुओं और बड़े लोगों के आशीर्वाद की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिला। आज उन्हीं की बदौलत यह उपाधि हासिल कर पाया हूं। मयूर पारेख ने कहा कि यह दिन मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है और अद्भुत है। इसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। यह हमारे जीवन को एक नई दिशा देगा। ऐसे मौके जीवन को नई दिशा देने का काम करते है और इससे एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे इस डिग्री के मिलने से अपार ख़ुशी हो रही है। मै गिने चुने उन लोगों में शामिल हो गया हूं, जिनके पास टेलीविजन न्यूज में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। उन्होंने कहा कि कहा कि यह मेरे लिए जीवन का एक नया अध्याय है।
चुनौतियां को फेस करने हमेशा तैयार: मयूर पारेख ने कहा कि इस डिग्री के मिलने के बाद जो नई चुनौतियां आएंगी, उसे फेस करने के लिए मै हमेशा तैयार हूं। डिग्री हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने इस डिग्री के मिलने पर कहा कि इस कोर्स को करने के लिए जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया, उनका मै तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। उन्होंने इस कोर्स को करने के लिए जिन लोगों ने प्रेरित उसे  भी धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को परिवार के समर्थन और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना कर पाना मुश्किल था। परिवार इस कार्य में बहुत सहयोग किया और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी वजह से आज मै इस डिग्री के काबिल बन पाया। यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश दुनियाभर में अंबानी परिवार को दी जाएं Z+ सुरक्षा

​शिंदे​-फडणवीस बड़े आदमी​ हैं : हम जैसे की नहीं सुनते,अजीत दादा का ​चढ़ा ​पारा​!​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें