ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी विवाद पर आज आएगा फैसला, कड़ी सुरक्षा      

वाराणसी में धारा 144 लागू 

ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी विवाद पर आज आएगा फैसला, कड़ी सुरक्षा       

ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी विवाद पर आज वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय का फैसला आएगा। इसे देखते हुए वाराणसी में धारा 144 लागू कर दी गई है। वाराणसी में विवादित मामले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। यहां के होटलों और अन्य स्थानों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। यहां के चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात की गई है।

 

इस फैसले से यह तय होगा कि श्रृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति देने वाली याचिका पर सुनवाई की जाए की नहीं। पिछले महीने जिला अदालत ने इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।गौरतलब है कि 5 अगस्त 2021 में जिला अदालत में कुछ महिलाओं ने एक याचिका दायर कर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी समेत अन्य विग्रहों की पूजा करने और उसका सर्वे कराने की मांग की थी।

 

इसके बाद कोर्ट ने मंदिर के सर्वे करने की अनुमति दी थी। सर्वे के बाद हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि परिसर के तहखाने में शिवलिंग हैं। जबकि मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह शिवलिंग नहीं फौव्वारा है। सोमवार को इस पर फैसला आने से पहले वाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। यहां के होटलों में पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है। इसके अलावा वाराणसी में गली चौराहों पर फ़ोर्स तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें 

NIA ने गैंगस्टरों के 60 ठिकानों पर मारे छापे  

फेविकोल को नीतीश कुमार को ​’​ब्रांड एंबेसडर​’​ बनाना चाहिए​ – पीके 

Exit mobile version