अजनाला थाना मामला: अमृतसर में बवाल पर कंगना रनौत का फेसबुक पोस्ट…

'पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी- कंगना रनौत

अजनाला थाना मामला: अमृतसर में बवाल पर कंगना रनौत का फेसबुक पोस्ट…

file photo

गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया। इसके बाद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन  के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया गया। वहीं पंजाब के बिगड़ते हालत पर कंगना ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए कंगना ने गैर- खालिस्तानी सिखों को एक बड़ी सलाह भी दी है।

पंजाब के हालातों पर अपनी राय रखते हुए कंगना लिखती हैं, ‘पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, उसे लेकर दो साल पहले ही मैंने भविष्यवाणी की थी। उस दौरान मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैनें कहा था। पर अब समय आ गया है जब गैर-खालिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।

दरअसल दो साल पहले किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों को कंगना रनौत ने आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। कंगना की इस पोस्ट को लेकर हर तरफ खूब विवाद हुआ। यहां तक कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इस पूरे विवाद के बाद जब कंगना पंजाब पहुंचीं, तो किसानों द्वारा उनकी कार को घेर लिया गया। वहीं अब जब अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला बोला गया, तो कंगना को अपनी दो साल पहले कही हुई बात याद आई।

ये भी देखें 

कौन है “खालिस्तानी” समर्थक अमृतपाल जिसने पंजाब पुलिस पर किया हमला      

Exit mobile version