साजिश: बेंगलुरु में 5 आतंकी गिरफ्तार, पूर्व CM बोम्मई ने कही ये बात      

बेंगलुरु में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे पांच आतंकी, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार   

साजिश: बेंगलुरु में 5 आतंकी गिरफ्तार, पूर्व CM बोम्मई ने कही ये बात      

कर्नाटक में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (ccb) ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। इन आतंकियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी बेंगलुरु में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे।आतंकियों की पहचान भी सामने आ गई है। जिनके नाम  सैयद सुहेल, उमर, जनिद,जाहिद और मुदासिर है।

बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी बेंगलुरु में हमला का प्लान बनाये हुए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि पांचों आतंकी एक हत्या के मामले में आरोपी है और परप्पना अग्रहारा सेन्ट्रल जेल में बंद थे। इसके बाद ये आतंकियों के संपर्क में आये। इन आतंकियों के पास से सात पिस्टल, कई ज़िंदा कारतूस ,एक वाकी टॉकी के साथ भी कई अन्य सामान बरामद किये गए।

पांचों आतंकियों के पकड़े जाने पर राज्य के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने इसे बड़ा साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी आतंकी बेंगलुरू में सीरियल ब्लॉस्ट करने की फिराक में थे। उन्होंने इस मामले को एनआईए को सौंपने की मांग की है। फिलहाल इन आतंकियों को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें 

 

“INDIA” में एक नहीं कई दरार, TMC- वाम की राह जुदा, किनारे लगे नीतीश!      

सीमा हैदर को भारत में दाखिल कराने वाला शख्स कौन? क्या है मकसद?    

कांग्रेस के पीछे कदम हटाते ही, टीएमसी ने पीएम पद पर ठोंका दावा

Exit mobile version