कर्नाटक के उडुपी जिले में एएनएफ की मुठभेड़ में खूंखार नक्सली ढेर होने घटना सामने आयी है|यह मुठभेड़ उड्डपी जिले करकला तालुक के ईदु गांव के पास नक्सल विरोधी बल और नक्सली बीच हुए संघर्ष में खूंखार नक्सली को मार गिराया। एएनएफ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मृतक नक्सली की पहचान विक्रम गौड़ा के तौर पर की गई है।
राज्य गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने बताया कि एएनएफ पिछले 20 साल से विक्रम गौड़ा को पकड़ने की फिराक में थी। कई बार भाग चुका था अंतोगत्वा पुलिस मुठभेड़ में नक्सली विक्रम गौड़ा को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान अन्य नक्सली भागने में कामयाब हुए। सोमवार की सायं को तलाशी अभियान के दौरान नक्सल विरोधी बल ने नक्सलियों के एक समूह को देखा। एएनएफ की टीम को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा, “अचानक से नक्सली पुलिस वालों पर गोलीबारी करने लगा। पुलिस की तरफ से पलटवार करने पर वह मारा गया। उसके साथ दो-तीन नक्सली थे जो भागने में कामयाब रहे। बता दें कि विक्रम गौड़ा पिछले दो दशक से दक्षिण भारत में नक्सली अभियानों का नेतृत्व कर रहा था। वह केरल, तमिलनाडु और कई बार कर्नाटक के कोडागु में छिपा था।
एएनएफ के अनुसार कहा कि विक्रम गौड़ा काफी ज्यादा सक्रिय था और एक राज्य से दूसरे राज्य में घूमता रहता था। एएनएफ उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था, लेकिन वह नक्सल विरोधी बल की गिरफ्त से दूर था। एक जानकारी के आधार पर मुठभेड़ हुई। ऐसा लग रहा है राज्य में नक्सली गतिविधियां खत्म हो गई है।
राज्य मंत्री ने बताया कि नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों के बाहर निकालने का प्रयास जारी है। यह एनकाउंटर जरूरी था या नहीं इस पर उन्होंने कहा,”जैसे ही उसने (विक्रम गौड़ा) पुलिस को देखा गोलियां चलाने लगा, इसलिए पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी। अभी तक मेरे पास यही जानकारी आई है।”
यह भी पढ़ें-
Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ‘ऑलआउट’ एक्शन प्लान!