केरल के एक कोझिकोड में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल के घर किलकारी गूंजने वाली है। कपल जिया पावल और जहाद ने इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी। कपल ने उम्मीद जताई है कि मार्च तक तक उनका बच्चा दुनिया में आ जाएगा। कपल ने यह भी बताया कि वे तीन साल से एक साथ रह रहे हैं।
कपल ने बताया कि जब दोनों साथ रजाने का निर्णय लिया तो हमने यह मान लिया था कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडर से अलग होगा। उन्होंने बताया कि देखा जाता है कि अधिकतर ट्रांसजेंडर को उनके परिवार द्वारा ही बहिष्कार किया जाता है। जिया पावल नृत्य टीचर हैं। उन्होंने कहा कि हम एक बच्चा चाहते थे। क्योंकि इस दुनिया में अपने पीछे एक ऐसी निशानी छोड़ जाए जो कुछ ख़ास हो।
जिया पावल ने कहा कि हम दोनों ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिला बनने के लिए इलाज करा रहे हैं। मै ट्रांस महिला बनने के लिए उपचार करा रही हूं। डिलीवरी के बाद जहाद भी ट्रांस पुरुष बनने के लिए इलाज शुरू करेंगे। बता दें कि देश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा गर्भ धारण करना सम्भवतः पहला मामला है। जिया पावल ने यह भी बताया कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ माह का शिशु पल रहा है। जहाद स्तन हटाने के लिए सर्जरी कराने वाले थे लेकिन गर्भ की वजह से उन्होंने इसे टाल दिया। वहीं, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि गर्भ धारण करने में किसी प्रकार की शारीरिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
कसबा उपचुनाव: पार्टी फैसले को कसबा उपचुनाव में तिलक परिवार का समर्थन!
“हिंदुओं के बीच ‘धर्म’ की अवधारणा”: ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का बयान!
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद:100 करोड़ का फंड देते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा…!