जानिए आखिर क्या है रुद्राक्ष, जिसका पीएम नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण

जानिए आखिर क्या है रुद्राक्ष, जिसका पीएम नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को काशीवासियों को समर्पित किया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भारत और जापान के सहयोग बना है। आने वाले समय में काशी और जापान की कला संस्कृति का प्रतीक रुद्राक्ष दुनिया के सामने एक नई इबारत लिखेगा।

इसका निर्माण 10 जुलाई 2018 को आरंभ हुआ था। 186 करोड़ की लागत से तैयार रुद्राक्ष शिवलिंग के आकार में बनाया गया है। जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम वाले रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल ने तैयारी की है। निर्माण का काम भी जापान की ही फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने किया है। यहां बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट, कांफ्रेंस, नाटक हो सकेंगे और प्रदर्शनियां भी लगेंगी।  वातानुकूलित सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यह सेंटर बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल, एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम हैं।


दिव्यांगजनों की सुविधा की दृष्टि से पूरा परिसर फ्रेंडली बनाया गया है। सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम के 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगाए भी गए हैं। तीन एकड़ में फैले इस कंवेंशन सेंटर परिसर में जापानी शैली का गार्डेन व लैंडस्केपिंग है। बेसमेंट में 120 गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था है। सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कनेक्शन के साथ-साथ सौर ऊर्जा की भी व्यवस्था है। निर्माण 10 जुलाई 2018 को आरंभ हुआ था और मार्च 2021 में तैयार हो गया। इस कन्वेंशन सेंटर की छत शिवलिंग के आकार में रुद्राक्ष की तरह दिखती है।बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर में स्टील के 108 रुद्राक्ष के दाने भी लगाए गए. सनातन परंपराओं के मुताबिक रुद्राक्ष की माला में 108 दाने होते हैं।

Exit mobile version