जानें कौन हैं पाकिस्तानी बहन जो PM मोदी को हर साल बांधती हैं राखी

जानें कौन हैं पाकिस्तानी बहन जो PM मोदी को हर साल बांधती हैं राखी

FILE PHOTO

नई दिल्ली। पीएम मोदी को पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने रक्षाबंधन पर हर साल राखी भेजती हैं।इस साल भी उन्होंने राखी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद जताई है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाईं थीं। उन्होंने पिछले साल पीएम मोदी को राखी भेजी थी और एक कवितानुमा पत्र भी लिखा था।

दरअसल, कमर मोहसिन शेख हर साल पीएम मोदी को रक्षाबंधन के मौके पर पाकिस्तान से भारत राखी भेजती हैं और आज उनकी पहचान पीएम मोदी की बहन के तौर पर होती है। कमर मोहसिन शेख हर साल राखी के मौके पर अपने भाई यानी पीएम मोदी को राखी बांधती हैं। इस साल भी उन्होंने त्यौहार से पहले ही पीएम मोदी तक अपनी राखी पहुंचा दी है ,साथ ही, अपने भाई के लिए एक बेहद भावनात्मक पत्र भी लिखा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पीएम मोदी को भेजी राखी भेजने को लेकर कमर मोहसिन शेख ने एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘मैंने नरेंद्र भाई को राखी भेज दी है। मैं पिछले 20-25 सालों से उन्हें राखी बांध रही हूं। इस बार भी राखी को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’ इसके साथ की उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की भी ख्वाहिश व्यक्त की है। पुराने दिनों को याद करते हुए कमर मोहसिन शेख कहती हैं- ‘मेरा और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ पहला रक्षाबंधन तब था, जब वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता होते थे।
’ बता दें, कमर मोहसिन शेख मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं और शादी के बाद वह भारत आ गईं। जिसके बाद से वह भारत में ही रह रही हैं। भारत में कमर मोहसिन अहमदाबाद में रहती हैं और उनके पति पेंटर का काम करते हैं। इस साल की ही तरह बीते साल भी कोरोना की वजह से कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाईं थीं। ऐसे में उन्होंने इसी साल की तरह पिछले साल भी पीएम मोदी को राखी भेजी थी और एक कवितानुमा पत्र भी लिखा था।

Exit mobile version