इस चाय पत्ती की कीमत जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, लेकिन हैं फायदेमंद

इस चाय पत्ती की कीमत जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा, लेकिन हैं फायदेमंद
आप और देश-दुनिया में सबकी सुबह एक कप चाय से होती है। चाय अच्छी हो तो सुबह खुशनुमा हो जाती है। चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसकी चुस्की हर आम और खास को पसंद आती है। दुनिया में कई तरह की चाय और चाय पत्ती मिलती है। दुनिया भर में कई फ्लेवर की चाय मौजूद है, एक ऐसी भी चाय है जो सोने से भी महंगी है। यह चाय केवल चीन में पाई जाती है। इसका नाम है दा हॉन्ग पाओ टी। हालांकि इस चायपत्ती को सबके पहुंच से बाहर है।
सेहत के लिए फायदेमंद
 दा हॉन्ग पाओ चायपत्ती चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में ही मिलती है। यह चाय पत्ती सेहत के लिए काफी लाभकारी होती है। इस चायपत्ती को लेकर दवा किया जाता है कि इससे पीने से कई गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं।आप इसकी कीमत जान कर चौंक जायेंगे।इस चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपए प्रति किलो है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में एक धनी व्यक्ति ने 20 ग्राम दा हॉन्ग पाओ चाय खरीदा था। जिसकी कीमत उसने 1.80 लाख युआन चुकाया था।भारत के हिसाब से देखें तो आज के समय में इसकी कीमत 20.43 लाख रुपये होगी। इस लिहाज से देंखे तो यह चाय सोने से भी ज्यादा महंगी है।
इतनी महंगी क्यों ?
दा हॉन्ग पाओ चाय की पत्तियां काफी कम मात्रा में पैदा होती हैं। इसलिए इसकी असली पत्तियां काफी महंगी मिलती हैं। चीन में इस चायपत्ती को जीवनदायिनी भी कहा जाता है। वहीं इसका पौधा भी काफी दुर्लभ भी होता है। हॉन्ग पाओ के पौधे को हर जगह नहीं उगाया जा सकता है। इसके अलावा इसके पौधे की देखभाल में भी काफी मेहनत लगती है।
यह है कहावत 
एक बार मींग शासन के दौरान महारानी की तबीयत बहुत खराब हो गई थी। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें दा हॉन्ग पाओ टी पिलाई। जिससे महारानी को ठीक हो गई।
Exit mobile version