उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से मलबे 13 लोगों के दबने की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार की देर रात हुआ। गौरीकुंड में बारिश के की वजह से हुआ भूस्खलन रेस्क्यू टीम के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है। लगातार बोल्डर गिरने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं। अभी लापता लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में रुद्रप्रयाग पुलिस, SDRF(एसडीआरएफ), DDDRF(डीडीआरएफ) के आलावा और भी कई रेस्क्यू टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है की रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरुवार को बारिश शुरू हुई। यह बारिश देर रात तेज हो गई। बारिश तेज होने पहाड़ी भूस्खलन हो गया। इस घटना में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। यहां काम करने वाले 13 लोग मलबे में दब गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस घटना के कुछ देर बाद जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन भी पहुंचा।बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से दुकान के अंदर रहने वालों नहीं निकाला जा सका।इसमें से कुछ लोग स्थानीय भी तो कुछ लोग नेपाल के रहने वाले हैं। आपदा प्रबंधन के अधिकार ने बताया की इस घटना की जानकारी लगभग 12 बजे रात के आसपास मिली। मौके पर पहुंची,लेकिन तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि सुबह ऑपरेशन फिर शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों के खोजने के प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें
बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश, जाने कौन लोग लिख रहे “घर बिकाऊ है”
‘निरंकुश सत्ता विनाश की ओर ले जाती है, …’, सरकार पर हुए आक्रामक जाधव !