जौनपुर में मुहर्रम के दौरान लगे भारत विरोधी नारे, हरकत प्रशासन में कार्रवाई शुरू     

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार दर्जन लोगो को हिरासत में लिया है। 

जौनपुर में मुहर्रम के दौरान लगे भारत विरोधी नारे, हरकत प्रशासन में कार्रवाई शुरू         

जौनपुर में मुहर्रम में निकाले गए जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे और भारत विरोधी नारेबाजी की गई। इस वीडियो के सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और फ़ोर्स के साथ गोधना बाजार पहुंच गया। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार दर्जन लोगो को हिरासत में लिया है। जबकि 33 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

 इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अजय पाल शर्मा ने शरतारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है। वहीं अब तक इस कार्रवाई में चार दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि 33 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने इस मामले में इलाके के थानाध्यक्ष की लापरवाही माना है और लाइन हाजिर किया है।
 बताया जा रहा है किशुनदासपुर से मुस्लिम समुदाय ताजिया लेकर चला था। जिसे अगुआहा चौक पर दफ़न कर दिया गया। इसी दौरान लोगों ने गोधना बाजार के पास प्राथमिक स्कूल के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ समुदाय ने भारत के खिलाफ नारेबाजी भी की। वीडियो में साफ साफ सूना जा सकता है कि एक युवक माइक पर भारत विरोधी नारे लगा रहा है तो बाकी लोग उसे दोहरा  रहे हैं।
ये भी पढ़ें

 

PM मोदी को मिला सम्मान, एक मंच पर दिखे शरद पवार और अजित पवार       

8 अगस्त से अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा चर्चा, पीएम मोदी 10 को देंगे जवाब   

Exit mobile version