प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का 30 दिसंबर, 2022 को निधन हो गया था। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट ‘मां’ शुरू की गई है। माइक्रोसाइट ‘मां’ हीराबा को समर्पित है इसमें हीराबा के जीवन से जुड़ी बातें, उनके फोटो-वीडियो और उनकी सीखों को शामिल किया गया है। माइक्रोसाइट में एक मां और उसके पुत्र के बीच के प्रेम और अटूट बंधन को दर्शाया गया है। माइक्रोसाइट में हीराबेन के वीडियो हैं, जो उन शिक्षाओं को व्यक्त करते हैं जो उसने अपने बच्चों को दी थीं। साइट में प्रधान मंत्री मोदी का विशेष ब्लॉग भी शामिल है, जिसे उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा था।
ब्लॉग का एक ऑडियो संस्करण भी है, जो कि हिंदी में रिकॉर्ड किया गया था। हीराबेन मोदी के जीवन और यात्रा को सार्वजनिक डोमेन में वेबसाइट लाइफ के चार खंडों में कैद किया गया है। इसमें पहला है लाइफ इन पब्लिक डोमेन, जिसमें हीराबा की पब्लिक लाइफ से जुड़ी फोटो-वीडियो, उनकी कही गई बातें और उनसे जुड़ा आर्टवर्क शामिल है। दूसरा सेक्शन है नेशन रिमेंबर्स, जिसमें हिराबा के निधन की टेलीविजन, प्रिंट और डिजिटल कवरेज, ट्विटर और नमो ऐप पर आए शोक संदेश और श्रद्धांजलि शामिल हैं। वहीं तीसरा सेक्शन है वर्ल्ड लीडर्स कंडोल, जिसमें हीराबा के निधन पर दुनियाभर के नेताओं की तरफ से आए शोक संदेश शामिल है। इसके आखिरी सेक्शन है सेलिब्रेट मदरहुड, जिसमें पीएम मोदी और हिराबा की तस्वीरों के चार टेम्पलेट दिए हैं। आप लोग इनमें से कोई एक तस्वीर चुनकर उसमें अपना संदेश लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं। जिसे इस वेबसाइट पर दिखाया जाएगा।
ये भी देखें