मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बहुत ही दुखद व चौका देने वाली घटना घटी| 17 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे ने यहां एक बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। भाई की मौत से वह बहुत ही दुखी थी। वह इस सदमे को सह नहीं पायी और आत्महत्या का कदम उठा लिया।
प्रार्थना साल्वे ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट खेले हैं। साथ ही कुछ दिनों पहले उनका लिगामेंट भी टूट गया था साथ ही उसके भाई की आग में मृत्यु हो जाने के बाद वह काफी दुखी थी और करियर के बारे में चिंतित हो गई। एक के बाद एक घटी इन दो घटनाओं ने प्रार्थना को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था।
बुधवार की रात वह घर से स्कूटी लेकर सीधे बांध पहुंची। बांध के किनारे खड़े होकर उसने अपने परिवार को एक वाइस मैसेज भेजा कि वह जा रही है। इससे पहले कि परिवार कुछ समझ पाता, उसने डैम में छलांग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक, शहर के कालापठा इलाके की रहने वाली प्रार्थना साल्वे ने अपने परिवार को व्हाट्सएप पर जो वॉयस मैसेज भेजा है, वह सुसाइड नोट जैसा है| इसमें उन्होंने कहा है कि भाई के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ है| वह इस सदमे को सहन नहीं कर पाती और लिगामेंट के फटने के कारण बची हुई थोड़ी बहुत हिम्मत भी खत्म गयी। अब जीने का कोई फायदा नहीं। उनका यह संदेश सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बहुविवाह ‘हलाला’ के लिए नई संवैधानिक बेंच, सुप्रीम कोर्ट का आदेश