कॉमेडियन वीर दास पर भड़के MP के गृह मंत्री,कहा- माफ़ी मांगों ,वरना …

कॉमेडियन वीर दास पर भड़के MP के गृह मंत्री,कहा- माफ़ी मांगों ,वरना …

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कॉमेडियन वीर दास के ” मै दो भारत से आता हूं” वाले वीडियो पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर वीर दास माफ़ी मांगेंगे तभी उन्हें राज्य में  शो करने या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होगी। उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाने में भी शिकायत करने की बात कही है।बता दें कि वीर दास द्वारा बनाये गए वीडियो में भारत के संदर्भ नकारात्मक बातें कही गई हैं। जिसकी वजह से उनका विरोध किया जा रहा है।

बता दें कि, वीर दास ने सोमवार को यूट्यब पर “मैं दो भारत से आता हूं”, नामक शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। जो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया प्रदर्शन का एक हिस्सा था।  नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘हम ऐसे जस्टर (मसखरा करने वाला ) को परफॉर्म नहीं करने देंगे। अगर वह माफी मांगते हैं, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ मसखरे हैं जो भारत को “बदनाम” करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें कपिल सिब्बल और अन्य कांग्रेसी नेताओं का समर्थन मिला हुआ है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि ” राहुल गांधी भी विदेशों में भारत को बदनाम करते हैं। वीर दास के बयान का टीएमसी सदस्य महुआ मोइत्रा ने समर्थन किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “उनके जैसे लोगों को मैं ‘विदूषक’ कहता हूं, उन्हें राज्य में कार्यक्रम  करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर वह (वीर दास) माफी मांगते हैं, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं।  वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर वीर दास के वीडियो को गलत बताया है। उन्होंने वीर दास की आलोचना की।

ये भी पढ़ें 

गाय का गोबर खाते हुए डॉक्टर का वीडियो वायरल, आप भी देंखे 

सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे..मेरी कविता क्यों चुराई?

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम: PM मोदी

Exit mobile version