हिन्दू संगठन के बाद उलेमा बोर्ड ‘पठान’ पर भड़का, कहा- करो बैन 

मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने फिल्म में इस्लाम को गलत तरीके से प्रचार करने का लगाया आरोप   

हिन्दू संगठन के बाद उलेमा बोर्ड ‘पठान’ पर भड़का, कहा- करो बैन 

शाहरुख खान की  पठान फिल्म पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिन्दू संगठनों के बाद अब मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बोर्ड ने मुस्लिम समाज को इस को नहीं देखने की अपील की है। बोर्ड ने लोगों से पठान फिल्म का बॉयकॉट करने के साथ ही इस पर प्रतिबंध भी लगाने की मांग की है।

बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने कहा कि इस फिल्म का नाम पठान है और इस फ़िल्म के  हीरो शाहरुख  खान हैं।जिन्हें बड़ी संख्या में लोग देखते हैं। बावजूद इसके हमारे पास कई जगहों से शिकायत और फोन आये हैं। जिसमें लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म अश्लीलता फैलाई गई है और इस्लाम का गलत प्रचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने  भी इस फिल्म के बायकॉट की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से मांग करते है कि इस फिल्म को न देखें। साथ उन्होंने कहा कि इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस्लाम को गलत तरीके दिखायेगा तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपील की कि इस फिल्म को रिलीज न होने दें।
ये भी पढ़ें  

ओपनिंग डे पर ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

अभिनेत्री वीना कपूर का नहीं हुआ मर्डर, खुद सामने आकर किया खंडन

Exit mobile version