Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर भारी भीड़, आज 84.29 लाख ने संगम में लगाई डुबकी!

हर दिन बढ़ रही भीड़ की वजह से घाटों पर लोगों की संख्या बढ़ गई है और वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर भारी भीड़, आज 84.29 लाख ने संगम में लगाई डुबकी!

Mahakumbh-Traffic-news-Long-Traffic-Jams-on-Katni-Maihar-and-Rewa-Routes-to-Prayagra

प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। हर दिन लाखों लोग पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं। मौनी हादसे के बाद कुछ दिन के लिए थम गया। लेकिन अब फिर से भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आज रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां जगह-जगह जाम में फंसी हैं। यात्री रात 11 बजे से पैदल चल रहे हैं।

प्रयागराज में झूंसी से लेकर अलोपी बाग तक जाम लगा हुआ है। मेले में भारी भीड़ देखी जा रही है। घाटों पर भी भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। श्रद्धालुओं को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। संगम से 10 से 15 किलोमीटर पहले से ही वाहन रेंग रहे हैं। पास धारक वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिल रहा है। महामंडलेश्वर से लेकर न्यायाधीश तक के वाहन कई घंटे से जाम में फंसे हैं।

प्रयागराज महाकुंभ का आज 28वां दिन है संगम में अब तक 42.76 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं| वही आज 84.29 लाख ने लगाई डुबकी है| मेला प्रशासन का दावा है कि ऐसी ही भीड़ रही तो महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है। श्रद्धालुओं का कहा है कि यहां पहुंचने पर सारे कष्ट भूल गए। साथ ही बच्चों को भी खूब अच्छा लग रहा है।

27वें दिन शनिवार एक करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते प्रयागराज आने वाली अधिकतर सड़कों पर जाम की स्थिति है। 

वहीं प्रयागराज में भी लोगों को घाटों तक पहुंचने के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल और रूटों पर आपात प्लान लागू कर दिया गया है। अगर बात प्रयागराज आने वाले रूट की करें तो फाफामऊ से प्रयागराज, झूंसी से प्रयागराज, जसरा से प्रयागराज आने वाले रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है।

नोडल महाकुंभ कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते नए पुल पर वाहनों का आवागमन रोका गया था। दोपहर में स्थिति को देखते हुए दोपहिया वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल: दिल्ली जीत के बाद भाजपा नेता की ममता बनर्जी को चुनौती!

Exit mobile version