Mahakumbh: सेक्टर 8 में आग से कई शिविर जलकर राख, महीने भर में पांचवीं बार ​​हुई आग​ की घटना​!

आज महाकुंभ का 36वां दिन है और अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।

Mahakumbh: सेक्टर 8 में आग से कई शिविर जलकर राख, महीने भर में पांचवीं बार ​​हुई आग​ की घटना​!

Mahakumbh-Many-camps-burnt-to-ashes-due-to-fire-in-Sector-8-fire-incident-happened-for-the-fifth-time

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सोमवार को दोपहर में आग लग गई। ये आग मेला के सेक्टर-8 में लगी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इससे पहले महीने भर में ही आग लगने की ये पांचवी घटना है। महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है। आज महाकुंभ का 36वां दिन है और अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।

प्रयागराज महाकुंभ ​​ के सेक्टर आठ में सोमवार को आग लगने से कई टेंट जल कर राख हो गए। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ​​श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में आग लग गई, जिससे दोनों शिविरों में दो-दो तंबू जल गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग मामूली थी और तुरंत काबू पा लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटनास्थल को चारों तरफ से घेराबंदी कर लोगों को आसपास से आने जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शिविर खाली कर श्रद्धालु जा चुके थे। आग लगने का तत्काल कारण नहीं पता चल सका।

गौरतलब है कि मेला क्षेत्र में 13 जनवरी से लेकर अब तक पांचवीं बार आग लग चुकी है। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। सबसे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी जिसमें कई टेंट​ जलकर नष्ट हो गए थे। उसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगने से 15 टेंट जले थे।

सात फरवरी को सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित शिविर में आग लगी जिसमें 15 से अधिक टेंट जलकर नष्ट हो गए और 17 फरवरी को सेक्टर आठ में बजरंगदास मार्ग के खाली शिविर में आग लगी जिसे समय रहते बुझा लिया गया।

​यह भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, क्या किसी बॉस ​का चिल्लाना अपराध है?

 

Exit mobile version