Mahakumbh: अब तक संगम पर 63 करोड़ ने लगाई डुबकी, महाशिवरात्रि के चलते ‘नो व्हीकल जोन’!

इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

Mahakumbh: अब तक संगम पर 63 करोड़ ने लगाई डुबकी, महाशिवरात्रि के चलते ‘नो व्हीकल जोन’!

Mahakumbh-2025-Due-to-Mahashivratri-the-fair-area-is-a-no-vehicle-zone-from-today

प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर अब तक 63 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

संगम पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे। 

महाशिवरात्रि पर अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। महाकुंभ में 63 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा।

रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन के लिए नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार और एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी| वही दूसरी ओर और मीरखपुर कछार पार्किंग व्यवस्था की गयी है| महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।

इसके साथ ही मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन के लिए  देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी और टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवइया/देवरख के साथ ही ओमेक्स सिटी पार्किंग और गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी में पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश होगा। श्रद्धालु सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।

इसके साथ ही वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन के महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग) और  सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन के साथ ही नागेश्वर मंदिर पार्किंग और ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग सहित शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग वाराणसी की तरफ से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे| संगम क्षेत्र में स्नान के बाद अपने निकटतम स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर दर्शन पूजन कर सकेंगे।

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन के लिए चीनी मिल पार्किंग और  पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड के साथ साथ समयामाई मंदिर कछार पार्किंग सहित  बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे एवं मेला क्षेत्र में स्नान के बाद अपने निकटतम स्थित महादेव गंगोली शिवाला मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-

Delhi: एलजी के अभिभाषण के दौरान आंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर ‘आप’ का जोरदार हंगामा!

Exit mobile version