अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य महंत सत्येन्द्र दास का बुधवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। स्ट्रोक के कारण उन्हें शुरुआत में 3 फरवरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल लाया गया|
मंगलवार (11 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका हाल जानने के लिए लखनऊ के अस्पताल का दौरा किया। सत्येन्द्र दास पिछले कुछ समय से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से जूझ रहे थे। उन्होंने अपना पूरा जन्म भगवान राम की सेवा में लगा दिया| वो पिछले 33 सालों से राम मंदिर के मुख्य पुजारी के तौर पर काम कर रहे थे. इसके लिए उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से वेतन दिया जता था
आचार्य सत्येंद्र दास को 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान श्री राम जन्म भूमि का मुख्य पुजारी बनाया गया था, जिसके बाद से वो लगातार भगवान रामलला की सेवा कर रहे थे बतौर मुख्य पुजारी उन्हें हर महीने 38000 रुपये का वेतन दिया जाता था अयोध्या में टेंट से भव्य राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक वो राम मंदिर आंदोलन के हर पल का साक्षी बनें और अंतिम सांस तक राम मंदिर के मुख्य पुजारी की भूमिका निभाते रहे |
बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास ने 1975 में संस्कृत में आचार्य की डिग्री ली थी, जिसके बाद साल 1992 में वो टीचर की नौकरी छोड़कर राम मंदिर के पुजारी पद पर आसीन हुए थे| उस समय उन्हें सिर्फ 100 रुपये प्रति माह वेतन मिलता था| समय के साथ-साथ उनके वेतन में बढ़ोतरी होती गई| राम मंदिर ट्रस्ट का निर्माण होने के बाद उनका वेतन बढ़ा|वर्तमान समय में उन्हें 38000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे|
आचार्य सत्येंद्र दास का मई 2023 में वेतन 15520 से बढ़ाकर 25000 किया गया था जिसके बाद पिछले साल सितंबर महीने में उनके वेतन को फिर से बढ़ाया गया था और उनकी सैलेरी 38000 रुपये प्रतिमान हो गई थी|
अपने वेतन को लेकर बात करते हुए उन्होंने ख़ुद एक बार बताया था कि “पहले हमको 15520 रुपये वेतन मिलता था, इसके बाद बढ़कर 25000 हो गया अब फिर सितंबर महीने में बढ़कर 38000 हो गया है” उन्होंने बताया था कि राम मंदिर के सहायक पुजारी हैं उनका वेतन भी 20,000 रुपये से बढ़कर सीधा 33,000 हो गया है| इसी तरह सहायकों का वेतन 24,440 कर दिया गया| उन्होंने कहा था कि हम लोगों ने 28 बरस ऋषिवर के रूप में बहुत कुछ नहीं मिलता था. लेकिन, जब से ट्रस्ट आया है तबसे जो सुविधा दी है उसकी हम प्रशंसा करते हैं|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्री राम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जताया है। सीएम योगी ने लिखा कि परम रामभक्त, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें-