महाराष्ट्र: मुंबई में बुचर आयलैंड के पास नेवी और प्रवासी बोट में टकराव 13 लोगों की मौत!

महाराष्ट्र: मुंबई में बुचर आयलैंड के पास नेवी और प्रवासी बोट में टकराव 13 लोगों की मौत!

Maharashtra: 13 people died in collision between Navy and migrant boat near Butcher Island in Mumbai!

महाराष्ट्र के मुंबई में तट के करीब एक दर्दनाक हादसा हुआ । मुंबई के बुचर आइलैंड से मशहूर तट के नजदीक बुधवार, (18 दिसंबर) को नेवी और प्रवासी नावों के बीच टकराव से बड़ा हादसा हुआ। हालांकि अभी तक 101 लोगों को बचा लिया गया।

पुलिस के अनुसार इस हादसे के बाद से कई लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नेवी की स्पीड बोट ने नियंत्रण खोया और नीलकमल बोट से टकराई। BMC के अनुसार, हादसे के बाद से अभी भी 13 लोगों की मृत्य की बात कही जा रही है। इनमें 10 सिविलियन्स है और 3 नेवी के जवान है। वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों पर नेवी अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए और भी लोगों की तलाशी जारी होने की बात की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुर्तकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता निधी से देने की घोषणा की है। साथ ही हादसे की प्रशासन और नेवी की ओर से जांच कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया…पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी के भी edited बयानों को सार्वजनिक किया।

कुर्ला बस दुर्घटना मामले में बेस्ट ठेकेदार पर 4 लाख रुपए का जुर्माना!

नेवी, पुलिस और कोस्ट गार्ड ने 11 क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेजी से बचाव कार्य किया। अभी तक किसी के गुमशुदगी की रिपोर्ट अस्पष्ट है, जिसकी कल तक जानकारी दी जाएगी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नीलकमल बोट अपने रास्ते से जा रही थी। दरम्यान नेवी की स्पीड बोट में लगाए गए नए इंजिन की टेस्टींग चल रही थी। दरम्यान नेवी ने प्राथमिक दृष्टया बताया है की इंजीन के थ्रोटल में कोई गलती के कारण स्पीड बोट ने अपना नियंत्रण खोया नीलकमल बोट से टकराई।

Exit mobile version