23 C
Mumbai
Friday, January 24, 2025
होमदेश दुनियामहाराष्‍ट्र नंबर-1 दूसरे पर राजस्थान,जानें

महाराष्‍ट्र नंबर-1 दूसरे पर राजस्थान,जानें

Google News Follow

Related

मुंबई। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क निर्माण के मामले में महाराष्‍ट्र देश में नंबर एक पर है। सबसे अधिक प्रोजेक्‍ट और सबसे अधिक सड़कों का निर्माण इसी राज्‍य में हो रहा है। दूसरे नंबर पर राजस्‍थान है। यहां पर प्रोजेक्‍ट की संख्‍या कम है लेकिन देश के अन्‍य राज्‍यों की तुलना में यहां पर अधिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों राज्‍यों में खास बात यह है कि यहां पर गैर एनडीए या भाजपा का शासन है। उत्‍तराखंड ऐसा राज्‍य है, जहां पर प्रोजेक्‍ट की संख्‍या अधिक है। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर इसी राज्‍य में प्रोजेक्‍ट हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार देशभर में 2112 सड़क निर्माण के प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं। 34 राज्‍यों और यूटी में 62402  किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इन सड़कों का निर्माण सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है।

इनमें से जून 2021 तक 40080 किमी का काम पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण का सबसे अधिक काम महाराष्‍ट्र में हो रहा है। यहां पर 322 प्रोजेक्‍ट के तहत 10919 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 7873 किमी यानी 73 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्‍थान है। यहां पर कम प्रोजेक्‍ट में अधिक काम किया जा रहा है, 92 प्रोजेक्‍ट में 4523 किमी सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है, जिसमें से 74 फीसदी से अधिक पर काम हो चुका है.काम की प्रगति के अनुसार देखा जाए तो बड़े राज्‍यों की तुलना सबसे धीमा काम बिहार में चल रहा है, यहां पर अभी तक कुल निर्माण का 53 फीसदी से अधिक काम ही हो पाया है. वहीं, आबादी, क्षेत्रफल और जनसंख्‍या के अनुपात में सबसे अधिक प्रोजेक्‍ट पर काम उत्‍तराखंड में चल रहा है।

मुंबई-नागपुर Expressway पर ट्रैवल करने पर देना होगा टोल टैक्स

701 किमी लंबा Samruddhi Expressway मुंबई को नागपुर से जोड़ता है। ये एक्सप्रेस वे देश का सबसे तेज एक्सप्रेस वे में से एक है। जिसको बनाने में करीब 5500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है और इसपर 150kmph की स्पीड से वाहन दौड़ सकते हैं. अगर आप भी इस Samruddhi Expressway पर ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये जान लेना चाहिए कि, इस एक्सप्रेस वे पर नागपुर से मुंबई या मुंबई से नागपुर जाने के लिए एक तरफ से कितना टोल टैक्स देना पड़ेगा। महाराष्ट्र राज्य रोड़ डेवलपमेंट कारिडोर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार गायकवाड़ ने बताया कि, लाइटवेट व्हीकल (LWV) और कार को Samruddhi Expressway पर नागुपर से मुंबई या मुंबई से नागपुर जाने के लिए एक तरफ से 1100 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें