मन की बात: मै सत्ता में नहीं … यह पद सत्ता के लिए नहीं… सेवा के लिए है   

मन की बात: मै सत्ता में नहीं … यह पद सत्ता के लिए नहीं… सेवा के लिए है   

File photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 83 वें एपिसोड में कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है, उन्होंने लोगों को कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी। पीएम मोदी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। लोगों इससे सावधान रहना चाहिए। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि ” मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और मैं भविष्य में भी सत्ता में नहीं रहना चाहता,” मै केवल सेवा में रहना चाहता हूं, मेरे लिए यह पद सत्ता के लिए बल्कि सेवा के लिए है।” पीएम मोदी ने यह बात अपने एक प्रशंसक के उस विचार पर कहे जो केंद्र सरकार की ‘लिविंग इंडिया ‘ योजना की तारीफ की है।
मरीज राजेश कुमार प्रजापति ने मोदी की लिविंग इंडिया योजना की प्रशंसा की है। उन्होंने अपने विचार में कहा है कि ” आप हमेशा सत्ता में बने रहें, जिस पर पीएम मोदी ने यह बात कही।
राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि. “आपका जीवन इतना लंबा हो कि आप हमेशा के लिए सत्ता में रहें। मेरा परिवार आपसे बहुत खुश है।” इस पर मोदी ने कहा, ‘राजेश जी मै नहीं चाहता कि  सत्ता में बना रहूं। मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और मैं भविष्य में भी सत्ता में नहीं रहना चाहता। मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं। मेरे लिए प्रधानमंत्री का पद सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए है.”

पीएम मोदी ने कहा कि, “अमृत महोत्सव देश के लिए सीखने के साथ-साथ कुछ करने की प्रेरणा देता है और अब आम जनता या देश भर की सरकारें, पंचायतों से लेकर संसद तक, अमृत महोत्सव मना रही हैं और त्योहार से जुड़े कार्यक्रम जारी हैं।” 16 दिसंबर को हमारा देश 1971 के युद्ध का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है।

ये भी पढ़ें 

WHO की वैज्ञानिक डॉ. सौम्या ने ओमीक्रॉन को भारत के लिए बताया ‘गंभीर’    

ओमीक्रॉन को लेकर सतर्क भारत, 12 देशों के यात्रियों की होगी गहन जांच 

हबीबगंज के बाद अब पातालपानी स्टेशन का नाम बदला 

Exit mobile version