31 C
Mumbai
Saturday, December 27, 2025
होमदेश दुनियादेश की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा!

देश की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा!

एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 34,280.54 करोड़ रुपए बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपए हो गया।

Google News Follow

Related

देश की 10 में से आठ कंपनियों के मूल्यांकन में बीते हफ्ते 1,72,148.89 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसकी वजह शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन करना है। इस दौरान निफ्टी 0.97 अंक या 238.80 अंक बढ़कर 24,870.10 और सेंसेक्स 0.88 प्रतिशत या 709.19 अंक बढ़कर 81,306.85 पर बंद हुआ।

समीक्षा अवधि में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के मूल्यांकन में बढ़त दर्ज की गई थी।

वहीं, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 34,280.54 करोड़ रुपए बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपए हो गया।

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 33,899.02 करोड़ रुपए बढ़कर 11,02,159.94 करोड़ रुपए हो गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,413.95 करोड़ रुपए बढ़कर 5,55,961.39 करोड़ रुपए हो गया।

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 16,693.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,18,004.12 करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,487.42 करोड़ रुपए बढ़कर 11,04,837.29 करोड़ रुपए हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,443.84 करोड़ रुपए बढ़कर 10,25,426.19 करोड़ रुपए हो गया। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 822.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,62,703.42 करोड़ रुपए हो गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,040.7 करोड़ रुपए घटकर 15,08,346.39 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 9,784.46 करोड़ रुपए घटकर 7,53,310.70 करोड़ रुपए रह गया।

रैकिंग की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी रही, जिसके बाद टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

एसबीआई सिक्योरिटी के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी की मुख्य वजह एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की ओर से भारत के आउटलुक को अपग्रेड करना है। इससे निवेशकों के विश्वास में इजाफा हुआ है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीपावाली तक जीएसटी के अगले सुधारों ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी है।

यह भी पढ़ें-

भाजपा हिमाचल की संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने लिया जायजा!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,570फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें