ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ ‘जय कन्हैया लाल की!’ जानिए वजह  

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ ‘जय कन्हैया लाल की!’ जानिए वजह  
ट्विटर पर सोमवार को ‘जय कन्हैया लाल की!’ उस समय ट्रेंड करने लगा, जब मथुरा की सांसद  और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जब यह कहा कि अयोध्या काशी के बाद मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाना चाहिए। उन्होंने यह बात इंदौर में रविवार को कही। वे एक इवेंट में यहां शामिल होने आई थीं। इसके बाद लोगों ने मथुरा में मंदिर निर्माण की मांग करते हुए ”जय कन्हैया लाल” लिखना शुरू कर दिया। भगवन श्री कृष्ण की तस्वीर शेयर किये।
 उन्होंने कहा कि मै प्रेम और स्नेह की नगरी से सांसद चुनी गई हूं। इसलिए मेरी इच्छा है कि मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि वहां एक मंदिर है लेकिन उसे और भव्य बनाना चाहिए। मथुरा सांसद ने कहा कि, अयोध्या और काशी के बाद मथुरा का विकास किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काशी विश्वनाथ का कायाकल्प आसान नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे असंभव को संभव कर दिखाया।

बता दें कि, हाल ही में  बीजेपी सांसद और केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा  था कि जल्द मथुरा में  श्री कृष्ण का भव्य मंदिर  का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा था कि  अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी है।

ये भी पढ़ें 

दिल्ली CM के बयान पर अनिल विज का पलटवार ‘केजरीवाल भटकी आत्मा’ 

गुलाबराव पाटिल ने मांगी माफ़ी तो हेमा मालिनी ने कही यह बात….

Exit mobile version