25 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियादेश में दो तरह के हिन्दू ... मीरा कुमार के इस बयान...

देश में दो तरह के हिन्दू … मीरा कुमार के इस बयान से हो सकता है विवाद ! 

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा,'' एक जो मंदिर जा सकते हैं, दूसरा वे जो मंदिर नहीं जा सकते 

Google News Follow

Related

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने शुक्रवार को कहा कि देश में दो तरह के हिन्दू है, एक जो मंदिर जा सकते हैं, दूसरा वे जो मंदिर नहीं  जा सकते। बता दें कि मीरा कुमार कांग्रेस नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। उन्होंने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज भी यानी 21 वीं शताब्दी में भी जाति व्यवस्था है। उन्होंने एक कार्यक्रम में अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि, मेरे पिता को भी हिन्दू धर्म छोड़ने के लिए कहा गया था। क्योंकि उनके साथ जाति के नाम पर भेदभाव होता था। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, मेरे पिताजी पूछते थे कि क्या धर्म बदलने से जाति बदल जाएगी।

मीरा कुमार राजेंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम यह बात कही। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी एक पुस्तक पर व्याख्यान दिया। इस दौरान मीरा कुमार ने कहा कि,” हम 21 वीं सदी में रह रहे हैं, हमारे पास अच्छी सड़कें हैं, लेकिन बहुत से लोग आज भी जाति व्यवस्था से ऊपर नहीं उठ पाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज भी उन पर जाति व्यवस्था का प्रभाव देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम कब जाति आधारित मानसिकता का त्याग करेंगे। इस दौरान ने एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि, मै कहती हूँ कि दो प्रकार के हिन्दू हैं, मीरा कुमार ने कहा कि, ” एक वे जो मंदिर जा सकते हैं, जबकि दूसरा वे जो मंदिर नहीं जा सकते हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेता हिन्दू और हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं।  जिससे विवाद पैदा हो रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की एक पुस्तक पर विवाद खड़ा हो गया था,  जिन्होंने अपनी पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम आतंकी संगठन से की थी। इसके आलावा राहुल गांधी भी एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिन्दू और  हिंदुत्व पर सवाल खड़ा किया था जिसे विवाद हो गया था।

ये भी पढ़ें
 

कोरोना के नए वेरिएंट से दुनिया भर में दहशत, भारत में अलर्ट जारी 

पार्टी- फॉर द फैमिली, पार्टी- बाय द फैमिली 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,219फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें