26.1 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाकश्मीर के बाद अब राजस्थान में एक सप्ताह बाद सैन्य विमान क्रैश,...

कश्मीर के बाद अब राजस्थान में एक सप्ताह बाद सैन्य विमान क्रैश, उठे सवाल     

कश्मीर में विमान में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ था। अब एक सप्ताह बाद फिर राजस्थान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो ग्रामीण मारे गए।    

Google News Follow

Related

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को मिग 21 क्रैश हो गया। यह हादसा बहलोल नगर में हुआ है। हालांकि घटना के दौरान पायलट और को पायलट समय रहते विमान से कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन यह विमान घर पर गिराने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच गया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। एक सप्ताह पहले ही कश्मीर में विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था।

बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह हुई। वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। इस वक्त जब पायलटों को लगा कि वे हादसे का शिकार हो जाएंगे तो वे दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूद गए। बताया जा रहा है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। इस घटना विमान पूरी तरह से  क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। एसपी सुधीर  ने बताया कि बहलोलनगर जिले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।

गौरतलब है कि चार दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के किश्तावाड़ा जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया था।  हादसा मड़वा इलाके के एक जंगल में हुआ था। बताया गया कि विमान में खराबी के कारण विमान को आपातकालीन लैंडिंग के दौरान यह विमान क्रैश हुआ। अब एक सप्ताह बाद फिर राजस्थान में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना में मिग 21 को 1960 में शामिल किया गया था। जानकारी के अनुसार, 2021 तक इस विमान से करीब 200 सके आसपास दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस विमान को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। एक बार फिर सोवियत मूल के इस विमान पर अंगुलियां उठने लगे हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि  2025 तक इस विमान को हटा लिया जाएगा।
 
  
ये भी पढ़ें     

 

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 क्रैश, 4 ग्रामीणों की मौत

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ आज SC में सुनवाई

अब शाइस्ता परवीन के दिन भी गिने चुने! अतीक की पत्नी माफिया घोषित   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें