27 C
Mumbai
Wednesday, January 7, 2026
होमक्राईमनामामिर्जापुर: वक्फ बोर्ड का फर्जीवाड़ा, 704 में से 598 सम्पत्तियां सरकारी खतौनी...

मिर्जापुर: वक्फ बोर्ड का फर्जीवाड़ा, 704 में से 598 सम्पत्तियां सरकारी खतौनी पर दर्ज!

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में वक़्फ़ बोर्ड की 704 सम्पत्तियों की सूची जारी की गई, जिसमें से 598 सम्पत्तियां सरकारी खतौनी में पायी गई। साथ ही इनमें से 23 का गाटा निजी बताया गया है, जबकि 83 का गाटा अभी चिन्हांकित नहीं हुआ है। इसी बीच मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने कहा है की मिर्जापुर में कोई भी संपत्ति वक़्फ़ बोर्ड की नहीं पायी गई।

बता दें की, मिर्जापुर जिले के जनपद में दो तरह की वक़्फ़ सम्पत्तियां बताई गई है, जिनमे सामाजिक और वंशपरंपरागत सम्पत्तियां बताई गई है। इनमें अधिकतर 697 सम्पत्तियों पर सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने दावा किया है। तो कुछ 7 शिया वक़्फ़ बोर्ड ने कब्जाई सम्पत्तियां भी कही गई है।

Image

इसी सम्पत्तियों का जिलाधिकारी द्वारा किए गए सत्यापन में खुलासा हुआ है की इनमें से करीब 598 सम्पत्तियां ऐसी है जिनपर वक़्फ़ बोर्ड ने कब्ज़ा किया है। जिलाधिकारी प्रियांक निरंजन ने स्पष्ट तौर पर कहा है की, “वक़्फ़ बोर्ड ने 704 सम्पत्तियों की सूची दी थी जिनमें 598 सम्पत्ति सरकारी खतौनी पर दर्ज है। 23 संपत्ति निजी गाटा मौजूद है, जबकि 83 संपत्ति का गाटा चिन्हांकित नहीं है।”

तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, सदर तहसील में 244, चुनार में 430, मड़िहान में 25 और लालगंज तहसील में 5 संपत्तियों पर दावा किया गया था। जांच में इनमें से सदर में 154, चुनार में 416, मड़िहान में 24 और लालगंज में 4 संपत्तियां सरकारी निकलीं है।

यह भी पढ़ें:

आरबीआई ने कम की दरें, बैंकिंग, फाइनेंस समेत कई क्षेत्रों को बढ़त की उम्मीद!

भारतीय सेना में आधुनिक एके 203 राइफल्स की एंट्री!

सुरक्षा व्यवस्था में समझौते के कारण सरकार ने 400 ड्रोन्स का आर्डर किया कैंसिल!

दरम्यान सदर तहसील के लोहिया तालाब के पास 16 बीघे जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा है, जिस पर मानचंद सोनकर की तीन पीढ़ियां मुकदमा लड़ रही हैं। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वक्फ बोर्ड अब तक कोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,488फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें