Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी, दो महीने में ये दूसरी घटना

फ्लाइट में बदसलूकी के मामले बढ़े।

Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी, दो महीने में ये दूसरी घटना

फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी का मामला कोई नया नहीं है आयें दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। वहीं हाल ही में, एअर इंडिया के फ्लाइट AI882 में 29 मई को एक यात्री ने बदतमीजी की। आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को गालियां दी और फिर उनमें से एक पर हमला भी किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री ने आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि हमारे चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम यात्री के इस अनियंत्रित व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नियमों के तहत असभ्य और आक्रामक व्यावहार करने वाले हवाई यात्री को अलग-अलग अवधि के लिए उड़ान प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में, विमान में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं। इससे पहले, 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला केबिन क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आरोपी यात्री पर दो साल के लिए उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था।

इससे पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते मार्च में एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पी और फिर बाद में उसने क्रू मेंबर के साथ भी बदतमीजी की थी। वहीं इससे पहले शंकर मिश्रा नामक यात्री ने फ्लाइट में एक महिला यात्री पर नशे की हालत में पेशाब की थी, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। इसके बाद एयर इंडिया ने यात्री शंकर मिश्रा पर चार महीने तक यात्रा करने का प्रतिबंध लगा दिया था।

ये भी देखें 

पहलवानों का बड़ा ऐलान गंगा में बहाएंगे मेडल, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

साक्षी का हत्यारा साहिल खान क्यों पहन रखा है कलवा और रुद्राक्ष, हुआ बड़ा खुलासा         

फडणवीस का बयान “पूरा ठाकरे समूह तीन-चार लोगों से असंतुष्ट है, भविष्य में आप …”

राम चरण ने की ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा, फिल्म वीर सावरकर के जीवन पर आधारित

Exit mobile version