मानसून ने दी दस्तक, जानें कहाँ होगी बारिश और कहाँ होगा हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में बारिश होने की संभावना है।

मानसून ने दी दस्तक, जानें कहाँ होगी बारिश और कहाँ होगा हीटवेव का अलर्ट

The auspicious time of 'monsoon' got spoiled! Doubts about arrival, possibility of delay in admission!

केरल में मानसून प्रवेश कर चुकी है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चक्रवात तूफान बिपारजॉय के अगले 36 घंटों में तेज होने की उम्मीद है।

लेकिन देश के कुछ राज्यों में अभी भी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी यूपी समेत ज्यादातर राज्यों में गर्मी से लोग काफी परेशान है।

वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा दिनभर तेज गर्म हवा चलने के आसार है। यूपी में भी 10 जून और 11 जून को गर्मी का सितम जारी रहेगा। विभाग ने तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना भी जताई है।

जबकि लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं असम, मेघालय, गुजरात, महाराष्ट्र में हल्की बारिश की उम्मीद है। लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

वहीं, चक्रवात बिपरजॉय से पहले वलसाड के अरब सागर तट पर स्थित तिथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही है। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वलसाड प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए तिथल बीच को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। पर्यटकों के लिए तिथल बीच को 14 जून तक बंद कर दिया गया है।

ये भी देखें 

ईरानी ने प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहने बुजुर्ग की तस्वीर, लिखा ‘ये है मोहब्बत’

कौन बनेगा मध्य प्रदेश का अगला सीएम?, कमलनाथ या शिवराज सिंह चौहान

नसीरुद्दीन शाह पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- लव जिहाद में शामिल हो जाइए

अब कश्मीर में ‘अबाया’ पर घमासान, स्कूल के खिलाफ लड़कियों का प्रदर्शन

शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया

Exit mobile version