MP: कोरोना को ‘इंडियन कोरोना’ बताने पर भाजपा-कांग्रेस में घमासान,जानें किसको किसने और क्यों कहा धृतराष्ट्र?

MP: कोरोना को ‘इंडियन कोरोना’ बताने पर भाजपा-कांग्रेस में घमासान,जानें किसको किसने और क्यों कहा धृतराष्ट्र?

file photo

भोपाल। कमलनाथ ने उज्जैन और भोपाल में हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महामारी को ‘इंडियन वैरियेन्ट कोरोना’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से मृत्यु संबंधी आकड़े छिपा रही है। इसको लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोरोना से हुई मौतों पर कांग्रेस उत्सव मना रही है। कमलनाथ के बयान के बाद सोनिया गांधी धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं? कमलनाथ के इस बयान पर एमपी में भाजपा ने कांग्रेस को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है।

शिवराज ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या आपकी सहमति से कमलनाथ ने यह बयान दिया? यदि कमलनाथ के बयान से सहमत हैं तो देश को बताए कि कांग्रेस की सोच क्या है? यदि वे सहमत नहीं हैं तो कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें। इससे पहले शिवराज ने कहा था कि कमलनाथ ने वैश्विक महामारी को इंडियन कोरोना बताकर देश के सम्मान में चोट पहुंचाई है। ऐसा बयान देना राष्ट्रद्रोह करने के समान है। कमलनाथ कोरोना से होनेवाली मौतों पर राजनीति करने के अवसर खोज रहे हैं। इस मामले में रविवार को भोपाल पुलिस ने BJP के आवेदन पर कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

कमलनाथ ने 21 मई को उज्जैन में बयान दिया था कि विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। विदेशी मीडिया भारत में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं। ब्रिटेन में इंडियन ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई नहीं बैठ रहा। प्रदेश में अप्रैल-मई के महीने में 1.02 लाख लोग कोरोना से मरे हैं, जबकि सरकार सिर्फ 7,000 का आंकड़ा बता रही है। कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को पूरे प्रदेश में कमलनाथ के पुतले जलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा हर जिले में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।

अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी और शिवराज को धृतराष्ट्र बताया है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, ”9 मई को कानून और स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने शपथ-पत्र में इस शब्द (इंडियन वेरिएंट) का इस्तेमाल किया। उनके खिलाफ उसी तरह एफआईआर दर्ज करें जिस तरह आपने कमलनाथ के खिलाफ किया है नहीं तो पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी धृतराष्ट्र हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के ‘इंडियन कोरोना’ और ‘आग लगाने’ संबंधी बयानों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करें।

Exit mobile version