मुनव्वर राणा ने CM योगी की तारीफ, यूपी नहीं छोड़ने की बताई वजह  

मुनव्वर राणा ने CM योगी की तारीफ, यूपी नहीं छोड़ने की बताई वजह  

मुनव्वर राणा ने सीएम योगी की तारीफ की है। मुनव्वर राणा ने ऐलान किया था कि अगर आदित्यनाथ योगी राज्य में दोबारा सत्ता हासिल करते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे और कलकत्ता चले जाएंगे। अब मुनव्वर राणा ने सीएम योगी और उनकी मां की मुलाकात को लेकर एक शेर लिखा है और यूपी नहीं छोड़ने की वजह भी बताई। उन्होंने इसकी वजह अपनी बीमारी बताई है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ख़राब तबीयत की वजह से उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ पाया। जैसा कि मैंने ऐलान किया था। यह मेरी बदनसीबी है कि मै डायलिसिस पर हूं,मुझे हर तीसरे दिन उठाकर ले जाया जाता है। इस दौरान मुनव्वर राणा ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने को सही बताया। उन्होंने कहा कि आमतौर हर दिन देखने को मिलता है कि अख़बार में अक्सर बुरी खबर ही देखने को मिलता है ,लेकिन सीएम योगी और उनकी मां की तस्वीर को देखकर बड़ा अच्छा लगा। इसलिए मैने खुद को नहीं रोक पाया और अपनी शायरी को ट्वीट किया।
उन्होंने कहा राजनीति के बारे में कहा कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। वह मीडिया  जिसने इधर का उधर कर मुझे  बदनाम कर दिया। उन्होंने लाउडस्पीकर और अजान पर बोलते हुए कहा कि यह चालीस साल पुराना विवाद है। कलकत्ता में तेज अजान को लेकर एक मुस्लिम व्यक्ति ने ही शिकायत की थी क्योंकि उसकी मां हार्ट की मरीज थी। लेकिन, एक समुदाय नाराज हो गया। उन्होंने कहा कि यदि इबादत ही शोर में बदल जाए तो यह तकलीफ दायक हो जाती है।
ये भी पढ़ें 

मध्य रेलवे के डिप्टी CPRO के खिलाफ रेल राज्यमंत्री के पास जायेंगे BJP नेता

प्रदीप शर्मा-सचिन वाझे से अपने संबंधों का खुलासा करें मुख्यमंत्री

Exit mobile version