उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। मुस्लिम महिलाओं का आरोप है कि कांवड़ यात्रियों का रूट तय नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम महिलाओं ने आने जाने के रास्ते में बड़ी-बड़ी खाट (चारपाई ) रखकर रोक दिया। जिसके बाद यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
गौरतलब है कि यह घटना मुरादाबाद के बिलारी में थाना सोनकपुर के इब्राहिमपुर गांव की है। जहां कांवड़ियों ने जल लेकर गांव में पहुंचे तो गांव की मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी बड़ी चारपाई रास्ते को रोक दिया और उनके पीछे खड़ी हो गई। जिसकी वजह से कांवड़िये नहीं निकल पाए। मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाया कि कांवड़िये तय रास्ते से नहीं जा रहे हैं। जिसको लेकर यहां का माहौल तनाव पूर्ण हो गया।
इसके बाद, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। बताया जा रहा कि कांवड़ियों ने यहां से पीछे हटने को तैयार नहीं थे। जबकि मुस्लिम महिलाएं रास्ता खोलने को तैयार नहीं थी। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ बिलारो ने दोनों पक्षों की बैठक कराई। हालांकि, कुछ समय बाद रास्ता खुलने पर कांवड़ियों ने अपनी यात्रा शुरू की और कांवड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें
शिवसेना के टूटने का श्रेय सिर्फ उद्धव ठाकरे को जाता है! – राज ठाकरे
मैं द्रोपदी मुर्मू…..,देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप लीं शपथ