27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियानड्डा का विपक्ष पर हमला,कभी कहते थे मोदी वैक्सीन,उसी के लिए चिल्ला...

नड्डा का विपक्ष पर हमला,कभी कहते थे मोदी वैक्सीन,उसी के लिए चिल्ला रहे

Google News Follow

Related

 नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। नड्डा ने वैक्सीन को लेकर किये जा रहे विपक्ष के हमले को नाकाम करते हुए कहा कि एक समय था जब यही विपक्ष टीके को मोदी वैक्सीन बताया था और अब इसके लिए हो हल्ला कर रहे हैं। इतना ही नहीं नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष गायब हो गया ,जबकि भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे हुए हैं।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”विपक्ष ने मोदी वैक्सीन बताते हुए सवाल उठाए और सरकार का मनोबल तोड़ने की कोशिश की।लेकिन अब वे वैक्सीन के लिए चिल्ला रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि दो कंपनियों से अब तक 13 कंपनियों को कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जा चुकी है। जल्द ही 19 कंपनियां ऐसा करेंगी। महीने में 1.3 करोड़ वैक्सीन बनाने वालीभारत बायोटेक अक्टूबर तक 10 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाना शुरू कर देगी। मालूम हो कि भारत बायोटेक कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में देसी वैक्सीन कोवैक्सिन का निर्माण कर रही है। नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ता कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच राहत कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल पृथक-वास में चले गए हैं। सभी बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर कम से कम दो गांवों में लोगों की सेवा करेंगे।”

नड्डा ने एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कोविड-19 के दौरान लोगों के साथ खड़े हैं, जबकि विपक्षी नेता केवल डिजिटल संवाददाता सम्मेलनों में नजर आते हैं। वहीं, नड्डा ने यह भी दावा किया कि पिछले सात साल के दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि बीजेपी आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी और इस दौरान उसके कार्यकर्ता एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।” बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय की चिंता करते हुए तुरंत राहत पैकेज घोषित किए। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र, संगठन व सभी से जरूरतमंदों की मदद करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा ने ”सेवा ही संगठन के मंत्र को आत्मसात किया और संकट काल में करोड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें