UP के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य       

UP के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य       

उत्तर प्रदेश में जिस तरह से राज्य लाउडस्पीकर विवाद को सहजता से निपट निपट लिया। उसकी चारो ओर तारीफ हो रही है। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मदरसा चर्चा में हैं। यहां की मदरसों में गुरुवार से प्रतिदिन राष्ट्रगान होना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं इसकी निगरानी भी की जाएगी और यह कार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को सौंपा गया है।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएस पांडे ने 9 मई को एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया है कि 24 मार्च बोर्ड की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए गए। जिसके अनुसार शिक्षा सत्र के दौरान सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने  बताया कि  रमजान के दौरान मदरसों में छुट्टी घोषित की गई थी. जिससे आदेशों का पालन नहीं कराया जा सका। 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश घोषित किया गया था 12 मई को फिर शिक्षण सत्र की शुरुआत हुई। लिहाजा अब उन आदेशों को पालन कराया जाएगा ।

आदेश में कहा गया है कि कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य प्रार्थनाओं के साथ राष्ट्रगान को गाया जाना है। वहीं, आदेश का पालन हो रहा है कि नहीं, इसकी निगरानी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को यह दायित्व सौंपा गया है। मालूम हो कि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण धर्मपाल सिंह ने मदरसों में राष्ट्रवाद को मजबूत करने के इरादे से राज्य की सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाये जाने पर जोर दिया था। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें 

अफ्रीका में आम का लुत्फ उठाते दिखे सद्गुरु, कहा-इंडिया जैसा स्‍वाद नहीं ?

E​​lection Commission: ​15 ​State, 57 सीटों,10 जून को ​चुनावों का एलान

Exit mobile version