न बीवी न आईफोन, रब से मिलने की बातें बोले मसूद अजहर ! 

इस ऑडियो में मसूद अजहर ‘शहादत’ की बातें करते हुए अपने संगठन के फिदायिन आतंकियों की संख्या को लेकर बड़े-बड़े दावे करता सुनाई देता है| 

न बीवी न आईफोन, रब से मिलने की बातें बोले मसूद अजहर ! 

Neither-a-wife-nor-an-iPhone-Masood-Azhar-talks-about-meeting-God!

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान खींचा है। इस ऑडियो में मसूद अजहर ‘शहादत’ की बातें करते हुए अपने संगठन के फिदायिन आतंकियों की संख्या को लेकर बड़े-बड़े दावे करता सुनाई देता है, लेकिन उसकी आवाज और शब्दों से संगठन के भीतर बढ़ती बेचैनी और गिरता मनोबल भी साफ झलकता है।

ऑडियो में मसूद यह दिखाने की कोशिश करता है कि उसके संगठन के आतंकी किसी सांसारिक सुविधा, निजी लाभ या भौतिक सुख-साधनों की मांग नहीं करते। वह बीवी, घर, दुकान, गाड़ी, मोटरसाइकिल, आईफोन, यहां तक कि यूरोप और अमेरिका के वीजा जैसी बातों का जिक्र करते हुए कहता है कि उसके आतंकी केवल ‘शहादत’ की ख्वाहिश रखते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की बातें दरअसल आतंकी कैडर को वैचारिक रूप से बांधे रखने और हताशा छिपाने की कोशिश हैं।

गौरतलब है कि यह ऑडियो ऐसे समय सामने आया है जब भारत द्वारा मई महीने में की गई कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद को भारी नुकसान पहुंचा था। संगठन के कई ठिकानों के ध्वस्त होने और मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों की मौत की खबरों के बाद से जैश दबाव में बताया जा रहा है। खुद जैश से जुड़े कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने पहले एक रैली में इस नुकसान का जिक्र किया था।

ऑडियो में मसूद अजहर यह दावा भी करता है कि उसके पास फिदायिनों की ‘अच्छी-खासी’ तादाद है और अगर वह संख्या सार्वजनिक कर दे तो दुनिया भर के मीडिया में हंगामा मच जाएगा। सुरक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बयान जमीनी हकीकत से ज्यादा एक मनोवैज्ञानिक प्रचार है, जिसका मकसद कमजोर पड़ चुके नेटवर्क में जान फूंकना और समर्थकों को यह भरोसा दिलाना है कि जैश अब भी मजबूत है।

यह भी पढ़ें-

अडानी ग्रुप की बड़ी घोषणा, कच्छ में करेगा 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश!

Exit mobile version