प्रशांत क्षेत्र में नए क्वाड के साथ 4 देशों का नया समीकरण ​

बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है।​

प्रशांत क्षेत्र में नए क्वाड के साथ 4 देशों का नया समीकरण ​
हिंद प्रशांत क्षेत्र में चार देशों के क्वाड संगठन के बाद ​अब ​भारत और अमेरिका पश्चिमी एशिया में एक नए तरह के क्वाड के ​संगठन के ​साथ नया​ समीकरण बना रहे​ हैं। इसमें अमेरिका, भारत के अलावा इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यू​एएन​) आदि ​सदस्य होंगे।
आइ2यू2 (इंडिया-इजरायल और यूएई-यूएसए) नाम दिया गया है। इसके प्रमुखों की पहली बैठक अगले महीने होने वाली है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे। बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है।
शिखर सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें यूक्रेन संघर्ष के बाद की स्थिति और विश्व खाद्य सुरक्षा पर विशेष तौर पर वार्ता होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन भारत, इजरायल और यूएई के नेताओं से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं। यह उच्च तकनीक और अत्यधिक मांग वाले सामानों का भी एक बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा कि तकनीक, व्यापार, जलवायु, कोरोना महामारी और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर ये चार देश मिलकर काम कर सकते हैं।
 
यह भी पढ़ें-

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का पकड़ा कालर, वीडियो वायरल  

Exit mobile version