25.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियागुजरात में नई सरकार,24 मंत्रियों ने ली शपथ,पटेल समुदाय का दबदबा

गुजरात में नई सरकार,24 मंत्रियों ने ली शपथ,पटेल समुदाय का दबदबा

Google News Follow

Related

अहमदाबाद। गुजरात के सीएम Bhupendra Patel के नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो गया। राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल समेत 24 चेहरों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है। निमा आचार्या को गुजरात विधानसभा की नई अध्यक्ष बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया था। पूर्व विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी भी नए मंत्रिपरिषद में शामिल हो गये हैं। त्रिवेदी ने शपथग्रहण से कुछ ही देर पहले तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने डिप्टी स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था। इससे पहले नये चेहरों का बुधवार को ही शपथ ग्रहण होना था, लेकिन बाद में घोषणा की गई कि अब शपथ ग्रहण गुरूवार को होगा।

पार्टी ने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. वहीं किन्हें मंत्री पद मिलेगा इसकी भी अभी घोषणा नहीं की गई है. जबकि, पुराने दिग्गजों को हटाकर सरकार में नये चेहरों को शामिल करने से पार्टी के कई दिग्गज नाराज हो गये हैं। गुजरात की नई कैबिनेट में 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि14 विधायक राज्यमंत्री बने हैं. राजेंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र वघानी, ऋषिकेश पटेल, पूर्णश कुमार मोदी, राघव पटेल, उदय सिंह चव्हाण, मोहनलाल देसाई, किरीट राणा, गणेश पटेल, प्रदीप परमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। हर्ष सांघवी, जगदीश ईश्वर,बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, मुकेश पटेल, निमिषा बेन, अरविंद रैयाणी, कुबेर ढिंडोर, कीर्ति वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, राघव मकवाणा, विनोद मरोडिया और देवा भाई मालव को राज्यमंत्री बनाया गया है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें