अख़बार बेचने का नया अंदाज : खरीदने को मजबूर कर देगा पेपर !​

ट्रेनों में अख़बार बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करने वाले जीत अपनी स्टाइल और बॉडी हावभाव के जरिये अखबार बेचते हैं|  ​

अख़बार बेचने का नया अंदाज : खरीदने को मजबूर कर देगा पेपर !​
वास्तव में लोग अपने-अपने अंदाज के लिए खासतौर से दुनिया में जाने जाते हैं| वह चाहे कोई भी क्षेत्र हो, खासकर आज के परिवेश में जब किसी वस्तु की मार्केटिंग करनी हो तो वह काफी चुनौतीपूर्ण होता है|सोशल नेटवर्किंग और इंटरनेट की दुनियां में समाचार पत्र को बेचना और उसे लोगों को पढ़ाना आज के समय में एक दुष्कर कार्य दिखाई पड़ रहा है, लेकिन जब यह पेशा परिवार चलाने के लिए किया जाये क्या कहने की बात है? जी हां, सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमें एक अखबार वाले का बेचने का बेहद अलग अंदाज़ देख लोगों को अखबार खरीदने पर मजबूर कर रहा है|
​बिहार के पटना जिले के खगौल के रहने वाले जीत प्रसाद के अखबार बेचने का अनूखे स्टाइल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है|सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस जीत का यह वीडियों चर्चा बना हुआ है| प्रतिदिन पटना से चलने वाली ट्रेनों में अख़बार बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करने वाले जीत अपनी स्टाइल और बॉडी हावभाव के जरिये अखबार बेचते हैं|  ​
वही, तुकबंदी, शायराना अंदाज और शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुर सिखाते और लोगों को जागरुक करते हुए पेपर बेच रहे हैं| उनकी बातें सुनकर कोई भी शख्स अखबार खरीदने को मजबूर हो जाता है|
यह भी पढ़ें-

बिहार : एक ब्लैकबोर्ड, दो टीचर पढ़ाते हैं अलग-अलग विषय !

Exit mobile version