जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और गुजरात शामिल है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की गई।
लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबियों पर कहर: जानकारी के अनुसार एनआईए की यह छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबियों पर की जा रही है। गैंगस्टर बिश्नोई के करीबी कई राज्यों में फैले हुए हैं। जिसे देखते हुए लगातार उन पर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पिछले साल भी एनआईए ने दिल्ली एनसीआर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी। अभी फिलहाल यूपी में जिन जगहों पर कार्रवाई हो रही है। उसमें प्रतापगढ़ पीलीभीत और लखनऊ शामिल हैं।
राजस्थान: बताया जा रहा है कि तीन महीने में हुआ कार्रवाई के बाद 75 से ज्यादा मोबाइल जब्त किये गए हैं। इन मोबाइल से वसूली के बारे में एनआईए को जानकारी मिली है। राजस्थान के चार जिलों में यह कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सीकर,जोधपुर, झुंझुनू चूरू शामिल है। बताते चले कि राजस्थान में बिश्नोई गैंग की मजबूत पकड़ है। पिछले सप्ताह पुलिस ने बिश्नोई से पूछताछ भी की थी जिसमें बिश्नोई ने बताया था कि जी क्लब में हुई फायरिंग और वसूली मेंउसका नाम शामिल है ।
पंजाब: जबकि पंजाब में बिश्नोई के गुर्गों पर एनआईए ने कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि एनआईए की यह छापेमारी बिश्नोई गैंग की कमर तोड़ने के लिए की गई है। पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हरियाणा: हरियाणा की बात करें तो यहां जिन चार जिलों में एनआईए ने छापेमारी की है उसमें गुरुग्राम, सोनीपत, नारनौल सिरसा आदि जिले शामिल हैं। खबर है कि यहां अभी रेड चल रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए के पास गैंगेस्टरों की पूरी कुंडली है।
ये भी पढ़ें
चिराग पासवान, अखिलेश यादव और अनुप्रिया का उद्धव से क्या है कनेक्शन?
सोनू निगम के साथ इवेंट में हाथापाई, सिंगर ने बताया पूरा वाकया