बिहार-मध्य प्रदेश में फिर PFI सक्रिय?, एनआईए का बड़ा एक्शन 

एनआईए की टीम ने बिहार और मध्य प्रदेश में पीएफआई के 17 जगहों पर छापेमारी की।   

बिहार-मध्य प्रदेश में फिर PFI सक्रिय?, एनआईए का बड़ा एक्शन 

Action of the Center: PFI took the decision to dissolve the organization?

एनआईए की टीम ने बिहार और मध्य प्रदेश में पीएफआई के 17 जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर की गई। जांच एजेंसियों को जानकारी मिली थी  कि पीएफआई संगठन एक बार फिर गैर कानूनी तरीके के काम कर रहा है। इसके बाद एक साथ एनआईए की कई टीमों ने पीएफआई के ठिकानों पर कार्रवाई की।

बिहार के फुलवारी शरीफ में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इसको लेकर दरभंगा के उर्दू बाजार में छापेमारी की गई। इसी तरह से एनआईए ने दरभंगा में भी कार्रवाई की। यहां एनआईए की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी की। उर्दू बाजार में डॉक्टर शारिक रजा नामक व्यक्ति के आवास पर रेड डाली गई। यहीं ,सिंघवाड़ा थाना एरिया के शंकरपुर में महबूब के घर छापेमारी की गई है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि एनआईए पीएफआई के ठिकानों पर कार्रवाई की है। इसी साल जनवरी में फुलवारी शरीफ के आतंकी समूह के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। गौरतलब है कि बीते साल सरकार ने पीएफआई द्वारा जारी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
ये भी पढ़ें         

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मुसलमानों ने क्यों कहा- मोदी है तो मुमकिन है

रतन टाटा को मिला ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिविल अवॉर्ड

खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे

Exit mobile version