23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाखालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में...

खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, NIA के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में 21 नाम

20-25 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर

Google News Follow

Related

केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विदेशों में बैठे करीब 21 खालिस्तानियों के नाम मोस्ट वॉन्टेड की सूची में दर्ज किए गए हैं। NIA ने अपने वेबसाइट पर इन खालिस्तानियों के नाम फोटो के साथ डाले हैं। इस मोस्ट वॉन्टेड की सूची में लखबीर सिंह लंडा, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह समेत कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नाम शामिल हैं। हालांकि जांच एजेंसियों की लिस्ट में सबसे ऊपर सिख फ़ॉर जस्टिस के भगोड़ा गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम है।

सूत्रों के मुताबिक NIA की 5 सदस्यीय टीम जल्द ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाएगी और भारतीय दूतावास पर हुए हमले की जांच करेगी। ये टीम 17 जुलाई के बाद अमेरिका जाएगी। खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से मार्च में हमला किया गया था। वहीं ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के दूतावास में हुए हमले के मामले में भी NIA ने प्रो- खालिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की थी।

सूत्रों के अनुसार NIA, IB और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डोजियर तैयार किया। साथ ही 20 से 25 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। वहीं हाल ही में वीडियो जारी कर बताया कि खालिस्तानी समर्थक 8 जुलाई को ‘किल इंडिया’ नाम की एक रैली के जरिए भारत और भारतीय राजनायिकों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस रैली की योजना बनाई गई है।

ये भी देखें 

लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

BJP: चार चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों की लगी ड्यूटी, जीत दिलाने कसी कमर         

बालासोर ट्रेन हादसा: 3 आरोपियों को CBI ने किया गिरफ्तार, उठथे सवाल!    

आदिपुरुष के विवाद पर राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी माफी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें