बीजेपी में शामिल होने पर निदा खान को जान से मारने की धमकी    

बीजेपी में शामिल होने पर निदा खान को जान से मारने की धमकी    

तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली निदा खान को बीजेपी में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में थाना बारादरी में शिकायत की गई है। यह धमकी उनके पति और ससुराल की ओर से दी गई है। उनसे कहा गया है कि वह बीजेपी छोड़ दें।

 निदा खान ने आरोप लगाया कि उनके मामा के लड़के की शादी में उन्हें आमंत्रित किया गया था, जिसमें वे भी शामिल होने गई थीं। लेकिन, वहां पहुंचने पर मुझसे कहा गया कि वे बीजेपी को छोड़ दें। उन्होंने का कि इस शादी में उनके ससुराल के लोग भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा अगर पुलिस समय पर शादी में नहीं पहुंचती तो उसके साथ लिंचिंग जैसी घटनाएं हो सकती थी।
उन्होंने कहा कि जब वह शादी में पहुंची तो वहां उनके पति भी मौजूद थे, जिन्होंने उसे काफिर कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाणा से की, जिसके आदेश पर  बारादरी थाने में केस दर्ज किया गया। मालूम हो कि, निदा खान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने राज्यभर में राज्य और  केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान उन्होंने तीन तलाक कानून बनाये जाने के फायदे भी बताये।
ये भी पढ़ें              

 

सतीश उके के आवास पर छापामार कार्रवाई, पूछताछ के लिए उठा ले गई ED  

लगेगा झटका:  शिवपाल ने BJP ज्वाइन करने के सवाल पर कही यह बात       

Exit mobile version