बालासोर ट्रेन हादसा: 3 आरोपियों को CBI ने किया गिरफ्तार, उठथे सवाल!    

 बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में सीबीआई ने इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सीनियर सेक्शन  इंजीनियर अरुण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन  इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।    

बालासोर ट्रेन हादसा: 3 आरोपियों को CBI ने किया गिरफ्तार, उठथे सवाल!    

Odisha Train Derailed : 40 dead bodies without wounds, not even a drop of blood, so what is the cause of death?

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 280 लोगों की जान गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिन थी। शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।

बता दें कि यह घटना 2 जून को  हुई थी। चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली एसएमवीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गई थी। इस हादसे में 280 लोगों की मौतभो गई थी। जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद रेलवे ने पहले सीआरएस जांच के आदेश दिए गए थे। लेकिन बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।

इस हादसे में  कमिश्नर रेलवे सेफ्टी यानी की सीआरएस ने एक रिपोर्ट  में दावा किया था कि यह हादसा मानवीय गलती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर पिछली चेतावनी के बारे में जानकारी दी जाती तो यह हादसा नहीं होता। बावजूद इसके इस हादसे के लिए कई और कारण गिनाये गए थे। शुरुआती  जांच में कहा गया था कि यह हादसा लापरवाही या सिंगलिंग में छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद रेलवे ने सीबीआई जांच का अनुरोध किया था।

 

ये भी पढ़ें    

भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए मांफी

करोड़ों की पुरस्कार राशि नकारने वाली, “गीता प्रेस गांधी शांति अवॉर्ड की हकदार”         

भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए मांफी

Exit mobile version